कापडिय़ा गांव में फिर घुसा पैंथर,: बछड़ी का किया शिकार, मासूम सहित तीन ग्रामीणों पर पहले कर चुका है हमला

By :  prem kumar
Update: 2025-04-28 10:16 GMT
बछड़ी का किया शिकार, मासूम सहित तीन ग्रामीणों पर पहले कर चुका है हमला
  • whatsapp icon

भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के कापडिय़ा गांव में पैंथर का आतंक थमता नजर नहीं आ रहा है। आये दिन पैंथर पशुओं का शिकार कर रहा है। बीती रात एक नोहरे में घुसे पैंथर ने गाय की बछड़ी को शिकार बना लिया। आये दिन हो रही घटनाओं को लेकर अब ग्रामीणों को जनहानि की आशंका सताने लगी है। हालांकि गांव में वन विभाग ने दो पिंजरे लगा दिये हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, कापडिय़ा गांव में रहने वाले सोहन दास पुत्र जगन्नाथ दास के नोहरे में बीती रात पैंथर घुस आया। नोहरे में बंधी गाय की बछड़ी को पैंथर ने शिकार बनाया और उसे नौंच-नौंच कर खा गया। रात में इसकी भनक किसी को नहीं लगी। सुबह सोहन दास के परिजन जब नोहरे में गये तो उन्हें बछड़ी मरी हुई और नौंची हुई हालत में मिली। पैंथर आने की खबर आग की तरह गांव में फैल गई। ग्रामीण मौके पर जुट गये। सूचना पर बागौर थाना प्रभारी ओमप्रकाश गोरा मय जाब्ता मौके पर पहुंचे। वन विभाग की टीम को भी मौके पर बुलवा लिया गया। ग्रामीणों का कहना है कि यह पैंथर कापडिय़ा के बाशिंदों में आतंक का पर्याय बना हुआ है। सबसे पहले इस पैंथर ने एक महिला और उसके मासूम दोहिते के साथ ही एक ग्रामीण पर हमला किया था। इसके बाद अब तक यह तीन पशुओं को शिकार बना चुका है। वन विभाग ने गांव में तालाब सहित दो स्थानों पर दो पिंजरे भी लगाये हैं, लेकिन पैंथर पिंजरे में कैद नहीं हो रहा है। ऐसे में अब ग्रामीणों को जनहानि की आशंका सताने लगी है। उनका कहना था कि अगर पैंथर नहीं पकड़ा गया तो वह कभी भी ग्रामीणों को भी अपना शिकार बना सकता है। 

Similar News