बिलासपुर में बड़ा रेल हादसा,: पैसेंजर ट्रेन मालगाड़ी के ऊपर चढ़ी,10 की मौत दर्जनों घायल
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में मंगलवार शाम एक भीषण रेल हादसा हो गया। यहां कोरबा से चलकर बिलासपुर की ओर आ रही एक पैसेंजर ट्रेन मालगाड़ी से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पैसेंजर ट्रेन के दो डिब्बे मालगाड़ी के ऊपर चढ़ गए। हादसे में अब तक1oयात्रियों की मौत की पुष्टि हुई है जबकि 50 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जिनमें कई की हालत गंभीर है।इस हादसे में लोकपायलट और गार्ड ने कूदकर जान बचाई है हादसे में कलेक्टर ने 7 यात्रियों की मौत की पुष्टि की है, लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक 10 से ज्यादा की मौत हुई है । वहीं 25 से ज्यादा यात्रियों के घायल होने की आशंका है।
दुर्घटना शाम करीब चार बजे बिलासपुर रेल मंडल के बेलगहना स्टेशन के पास हुई। बताया जा रहा है कि ट्रेन ड्राइवर ने सिग्नल को ओवरशूट कर दिया, जिससे दोनों ट्रेनें एक ही ट्रैक पर आ गईं और आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर के बाद कई डिब्बे पटरी से उतर गए और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।
घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे और जिला प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचीं। राहत और बचाव कार्य जारी है। मौके पर एनडीआरएफ और मेडिकल टीमें भी तैनात की गई हैं। यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए गैस कटर की मदद ली जा रही है।
रेलवे ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं। फिलहाल इस मार्ग पर ट्रेनों का संचालन रोक दिया गया है। कई ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है जबकि कुछ को रद्द कर दिया गया है।
रेल मंत्री ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है और मृतकों के परिजनों को पांच लाख रुपये और घायलों को एक लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, टक्कर इतनी भयंकर थी कि आसपास के इलाकों में तेज धमाके जैसी आवाज सुनाई दी। कई यात्री हादसे के बाद ट्रेन के अंदर फंस गए थे, जिन्हें निकालने में घंटों लग गए।
फिलहाल रेलवे की तकनीकी टीम यह जांच कर रही है कि यह हादसा मानवीय गलती के कारण हुआ या सिग्नलिंग सिस्टम की तकनीकी खराबी से।
प्रत्यक्षदर्शी ने बताया- हादसे में 20 से 25 लोग घायल
तखतपुर के यात्री देवकुमार धुरी ने बताया कि कोटमीसुनार से बिलासपुर जाने के लिए आ रहा था। इसी बीच अचानक से ट्रेन में धक्का लगा। बाहर झांककर देखा तो पता चला कि इंजन मालगाड़ी के ऊपर चढ़ गया था।
इस दौरान आनन-फानन में अपने सामान लेकर हम लोग नीचे कूद गए। फंसे लोगों को बाहर निकलने में मदद की। रेलवे के अधिकारी पहुंच रहे हैं। हम अपने घर जाने के लिए अब दूसरी व्यवस्था देख रहे हैं। हादसे में 20 से 25 लोग घायल हो गए हैं।
कलेक्टर संजय अग्रवाल का कहना है कि गटौरा और बिलासपुर रेलवे स्टेशन के पास हादसा हुआ है। हादसे में 4 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। दो लोग और फंसे हुए उन्हें निकाला जा रहा है।
