किसानों के हक में बैलगाड़ी पर नेता: धीरज गुर्जर बोले - या मुआवजा मिलेगा, या उठेगी लाश!

Update: 2025-09-19 13:05 GMT

भीलवाड़ा (हलचल) । हाल ही में हुई अतिवृष्टि के कारण किसानों की फसलें व्यापक रूप से खराब हो गई हैं। इसी के चलते शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी द्वारा "फसल मुआवजा जन अधिकार आंदोलन" की शुरुआत की गई। आंदोलन के तहत एक जनसभा आयोजित की गई, जिसके बाद शाम करीब चार बजे एक रैली निकाली गई।

इस रैली में कांग्रेस नेता धीरज गुर्जर, प्रताप सिंह खाचरियावास और प्रहलाद गुंजल समेत अन्य नेता बैलगाड़ी में सवार होकर शामिल हुए। रैली में शामिल लोगों ने सरकार से अतिवृष्टि से प्रभावित किसानों को शीघ्र मुआवजा देने की मांग की।

धीरज गुर्जर ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन से पहले कहा, "हम आर-पार की लड़ाई लड़ने जा रहे हैं। या तो सरकार हमारी मांगें पूरी करेगी या फिर यहां से लाश उठेगी।"

कांग्रेस नेताओं का कहना है कि सरकार किसानों की अनदेखी कर रही है और समय रहते मुआवजा नहीं दिया गया तो आंदोलन और उग्र होगा।

प्रशासन की ओर से स्थिति पर नजर रखी जा रही है, जबकि किसानों की ओर से भी मुआवजा दिलाने की मांग लगातार उठ रही है।

Tags:    

Similar News