एक ही जमीन की दो लोगों के नाम करवाई रजिस्ट्री, आरोपित गिरफ्तार
By : prem kumar
Update: 2025-04-02 15:04 GMT

भीलवाड़ा बीएचएन। एक ही जमीन को दो लोगों को बैच कर रजिस्ट्री करा लाखों रुपये हड़पने के आरोप में कोटड़ी पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
सहायक उप निरीक्षक कैलाशचंद्र प्रजापत ने बताया कि मूलतया कंकरोलिया माफी हाल ब्यावर निवासी शशि उर्फ अजय कुमार पुत्र बंशीलाल ओझा ने अपनी एक जमीन का आठ लाख रुपये में रतनलाल पुत्र देवीलाल ओझा से सौदा किया और रजिस्ट्री करवा दी। इसी जमीन का शशि ने भंवरसिंह टांक के साथ 4 लाख 80 हजार रुपये में सौदा कर उसके नाम रजिस्ट्री करवा दी। इसे लेकर भंवर सिंह ने शशि के खिलाफ कोटड़ी थाने में एक ही जमीन की दो बार रजिस्ट्री कराकर राशि हड़पने के आरोप में केस दर्ज करवाया। एएसआई प्रजापत ने मामले की जांच के बाद आरोपित शशि उर्फ अजय कुमार ओझा को गिरफ्तार कर लिया।