आपकी दादी इंदिरा गांधी...’अविनाश गहलोत के जवाब पर भड़की कांग्रेस, स्पीकर तक पहुंचे कांग्रेसी: डोटासरा सहित विपक्ष के छह सदस्य विधानसभा सत्र की शेष अवधि तक निलंबित

By :  vijay
Update: 2025-02-21 13:21 GMT


जयपुर  राजस्थान की सोलहवीं विधानसभा के तृतीय एवं बजट सत्र में शुक्रवार को हुए जोरदार हंगामें के बाद विपक्ष के सदस्य गोविंद सिंह डोटासरा सहित छह सदस्यों को विधानसभा के इस सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित कर दिया गया।

श्री डोटासरा के अलावा विधायक रामकेश मीणा, अमीन कागजी, जाकिर हुसैन गेसावत, हाकम अली एवं संजय कुमार को सत्र की शेष अवधि के लिए सदन से निलंबित किया गया हैं। 

हंगामे के बीच शुरू हुई कार्यवाही : इससे पहले शाम 4 बजे हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही शुरू हुई. हंगामे के बीच ही विभिन्न विभागों के वार्षिक प्रतिवेदन सदन के पटल पर रखे गए. इसके बाद सरकारी मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने कहा, "इस सदन ने उच्च परंपराएं स्थापित की हैं. यहां तालमेल की परंपरा रही है. कभी-कभी कटु पल भी आते हैं तो कुछ सदस्य आक्रोशित हो जाते हैं. लेकिन आज जो कुछ सदन में हुआ, उसमें सीमा पार की गई. आसन पर जिस गति से बढ़ा गया, वह क्षमा योग्य नहीं है." उन्होंने इसके लिए प्रतिपक्ष के नेताओं की निंदा भी की.

निलंबन का प्रस्ताव रखा : जब सदन में जोगेश्वर गर्ग प्रस्ताव रख रहे थे, उस समय भी कांग्रेस के विधायक वेल में नारेबाजी कर रहे थे. हंगामे और नारेबाजी के बीच उन्होंने गोविंद सिंह डोटासरा, रामकेश मीणा, अमीन कागजी, जाकिर हुसैन गैसावत, हाकिम अली खान और संजय कुमार को बजट सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित करने का प्रस्ताव पेश किया, जिस पर वोटिंग के बाद स्पीकर ने प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए छह सदस्यों को बजट सत्र की बाकी अवधि के लिए निलंबित कर दिया. सदन की कार्यवाही 24 फरवरी सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.

यहां से शुरू हुआ विवाद

प्रश्नकाल के दौरान बीजेपी विधायक अनीता भदेल का सवाल, बीजेपी की ही विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी ने पूछा। इसमें उन्होंने जिला मुख्यालयों के लिए हॉस्टल एवं पेइंग गेस्ट सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए व्यय की गई राशि के बारे में पूछा था। इस पर मंत्री अविनाश गहलोत जवाब दे रहे थे लेकिन नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने उन्हें टोकते हुए कहा कि अफसर आपको बेवकूफ बना रहे हैं। इस पर गहलोत बोले कि आपकी सरकार में आपकी दादी इंदिरा गांधी के नाम पर योजनाएं रख ली गईं।

इसके बाद जूली भड़क गए। उन्होंने गहलोत से कहा कि आपकी दादी क्या होता है। आप इस तरह से पूर्व प्रधानमंत्री के लिए कैसे बोल सकते हैं। उन्होंने स्पीकर से इसकी शिकायत की, लेकिन स्पीकर ने यह कहते हुए कि यह कोई असंसदीय शब्द नहीं है इसे कार्रवाई से हटाने के लिए मना कर दिया।

इस पर कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष और लक्षमणगढ़ विधायक गोविंदसिंह डोटासरा भी भड़क गए और सदन में हंगामा शुरू हो गया। कांग्रेस विधायक विरोध करते हुए वेल में आने लगे तो स्पीकर ने सभी को अपनी सीटों पर जाने के लिए कहा लेकिन कांग्रेस विधायक सरकार से माफी की मांग पर अड़ गए। इधर बीजेपी विधायकों की तरफ से भी जवाबी नारेबाजी शुरू हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि गोविंदसिंह डोटासरा स्पीकर की डायस पर चढ़ गए और स्पीकर से ही भिड़ गए। इस पर स्पीकर ने सदन में मार्शल बुला लिए। इसके बाद कांग्रेस विधायकों और मार्शल के बीच सदन में जोरदार भिड़ंत हो गई। स्पीकर ने मामला बिगड़ते देख सदन की कार्रवाई को आधे घंटे के लिए स्थगित कर दिया।

Similar News