उन्हें सैल्यूट करता हूं, 10 बार माफी मांगता हूं…’: कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर विवादित बयान देने वाले एमपी के मंत्री बोले- '

भोपाल। मध्य प्रदेश के जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया था। इसके बाद उन्हें पार्टी ने भोपाल तलब किया और जमकर फटकार लगाई। इसके बाद मंत्री शाह ने कहा कि सोफिया बहन को मैं सैल्यूट करता हूं। मेरा मन विचलित था, ऐसे में भाषण के दौरान मैंने कोई गलत बात कह दी तो मैं उसके लिए 10 बार माफी मांगता हूं।
भाजपा भी माफी मांगे, मंत्री दें इस्तीफा
मंत्री विजय शाह के बयान पर कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी आपत्ति जताई। उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया कि आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब देने में पूरे आपरेशन सिंदूर के दौरान देश एकजुट था। भाजपा-आरएसएस की मानसिकता महिला विरोधी रही है। पहले पहलगाम में बलिदान नौसेना अधिकारी की पत्नी को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया।
अब भाजपा सरकार के मंत्री वीर बेटी सोफिया कुरैशी के लिए ऐसी अभद्र टिप्पणी कर रहे हैं। वहीं, प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भोपाल में मीडिया से चर्चा में कहा कि मंत्री शाह के बयान पर भाजपा सार्वजनिक रूप से माफी मांगे और यह स्पष्ट करे कि क्या वह कर्नल सोफिया को आतंकवादियों की बहन मानती है? उन्होंने शाह को मंत्री पद से बर्खास्त करने की मांग की है।
मामले में कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए
पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने एक्स पर पोस्ट करके मंत्री शाह के बयान को अत्यंत अपमानजनक बताते हुए कहा है कि ऐसे बयानों से एक बार फिर साबित होता है कि भाजपा का चरित्र महिला विरोधी है। मामले में तत्काल कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।
वहीं, पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री अरुण यादव, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार व उप नेता हेमंत कटारे ने कहा कि इस बयान से पूरा प्रदेश शर्मसार हुआ है। उधर मंत्री शाह के भोपाल स्थित आवास पर उनकी नेम प्लेट को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनोज शुक्ला के नेतृत्व में कालिख से पोत दिया।
कर्नल सोफिया के घर पहुंचे BJP नेता
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा के निर्देश के बाद पूर्व विधायक मानवेंद्र सिंह समेत भाजपा नेताओं ने कर्नल सोफिया कुरैशी के नौगांव छतरपुर में स्थित उनके घर पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की है। इस दौरान भाजपा नेताओं ने कहा कि सोफिया हमारे देश की बेटी है और हमें उन पर गर्व है।
कांग्रेस नेता ने मंत्री के नेम प्लेट पर पोती कालिख
मंत्री विजय शाह के बयान के बाद सियासी पारा भी काफी चढ़ गया है और कांग्रेस नेता ने उनके बंगले पर पहुंचकर उनके नेम प्लेट पर कालिख पोत दी। कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला ने साथियों के साथ उनके बंगले पर पहुंचकर इस्तीफे की मांग को लेकर नेम प्लेट पर कालिख पोती और नारेबाजी भी की।
बताया जा रहा है कि जब कांग्रेस नेता ने इस्तीफे की मांग को लेकर नेम प्लेट पर कालिख पोती तो उस वक्त मंत्री विजय शाह अपने बंगले पर ही मौजूद थे। इस दौरान कांग्रेस नेता के साथ तारिक अली, विजेंद्र शुक्ला, अमित खत्री, अलीमुद्दीन बिल्ले, मुजाहिद सिद्दीकी, मो. आमिर आदि मौजूद थे।