भीलवाड़ा में दर्दनाक सडक़ हादसा-: नवरात्रा के पहले दिन माता के दर्शन करने जाते दो दोस्तों समेत तीन की मौत, दो घायल
भीलवाड़ा BHN नवरात्रा पर्व पर मां जोगणियां के दर्शन को निकले दो दोस्तों सहित तीन नौजवानों की रविवार रात सडक़ हादसे में मौत हो गई। भीलवाड़ा-कोटा हाइवे स्थित रूपाहेली चौराहे पर दो बाइकों की जोरदार भिड़ंत में यह त्रासदी हुई। हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों का इलाज जिला अस्पताल व उदयपुर एमबी अस्पताल में जारी है।
कैसे हुआ हादसा
सदर थाने के दीवान मुकेश कुमार के अनुसार, तेली मोहल्ला नसीराबाद निवासी रमेश प्रजापत ने रिपोर्ट दी कि उसका बेटा भास्कर उर्फ सूरज (20) अपने दोस्त सूरज बैरवा (21) और राहुल व्यास (19) के साथ रविवार देर रात बाइक से जोगणियां माता के दर्शन के लिए जा रहा था। रात करीब 11 बजे रूपाहेली चौराहे पर सामने से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
तीन की मौत, दो घायल
टक्कर इतनी भीषण थी कि तीनों युवक सडक़ पर गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़े। जिला अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने राहुल व्यास को मृत घोषित कर दिया। भास्कर और सूरज बैरवा को हालत गंभीर होने पर रैफर किया गया। इलाज के दौरान भास्कर ने भी दम तोड़ दिया, जबकि सूरज बैरवा उदयपुर एमबी अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। दूसरी बाइक पर सवार कारोई थाने के ओझागर गांव निवासी भोलीराम सैन (36) की भी मौके पर मौत हो गई। उसका साथी सुखदेव गुर्जर (39) घायल है और जिला अस्पताल में भर्ती है।
परिजनों में पसरा मातम
शहरी क्षेत्र के दो नौजवान दोस्तों का इस तरह काल के गाल में समा जाने से परिजनों में मातम पसर गया। वहीं बस्ती में शोक की लहर दौड़ गई। नवरात्रा के पावन अवसर पर मां के दर्शन करने निकले युवकों की मौत ने हर किसी की आंखें नम कर दीं।
पोस्टमार्टम करा शव सौंपें
पुलिस ने तीनों शवों का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि बाइक की तेज गति हादसे की मुख्य वजह मानी जा रही है।
