पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, आज भीलवाड़ा, राजसमंद, चित्तौड़गढ़ सहित कई जिलों में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना
जयपुर । राजस्थान में मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार राज्य के कुछ हिस्सों में 26 जनवरी से नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है, जिसका सबसे अधिक असर 27 जनवरी को देखने को मिलेगा। इसके चलते कई संभागों में मेघगर्जन के साथ बारिश, तेज हवाएं और कहीं-कहीं ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से बीकानेर, जयपुर, भरतपुर, कोटा और अजमेर संभाग के कुछ हिस्सों में मौसम बदल सकता है। इन क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है, साथ ही कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। इसको लेकर विभाग ने डबल अलर्ट जारी किया है।
ऑरेंज अलर्ट वाले जिले
जयपुर, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सीकर, झुंझुनूं, चूरू, हनुमानगढ़ और बीकानेर जिलों में 27 जनवरी को पश्चिमी विक्षोभ का सबसे अधिक प्रभाव रहेगा। इन जिलों के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
येलो अलर्ट वाले जिले
अजमेर, टोंक, बूंदी, भीलवाड़ा, राजसमंद, चित्तौड़गढ़, कोटा, बारां, झालावाड़, सवाई माधोपुर, पाली और नागौर जिलों में बारिश और ओलावृष्टि को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग ने नागरिकों से सावधानी बरतने और तेज हवाओं और ओलावृष्टि के दौरान खुले स्थानों पर जाने से बचने की सलाह दी है।
ऐसी ही मौसम संबंधी अपडेट और जनहित से जुड़ी खबरों के लिए भीलवाड़ा हलचल के साथ जुड़े रहें।
भीलवाड़ा हलचल न्यूज पोर्टल पर अपनी खबर देने के लिए
समाचार: प्रेम कुमार गढवाल Email - bhilwarahalchal@gmail.com
व्हाट्सएप - 9829041455
विज्ञापन: विजय गढवाल 6377364129
सम्पर्क: भीलवाड़ा हलचल कलेक्ट्री रोड, नई शाम की सब्जी मंडी भीलवाड़ा
