खाली ट्रैक्टर-ट्रॉली में जबरन बजरी भरवाकर थाने ले जाने व रुपयों की मांग करने का पुलिस पर लगाया आरोप, एसपी से शिकायत

Update: 2024-05-16 12:50 GMT
  • whatsapp icon

 भीलवाड़ा बीएचएन। बेवजह ट्रैक्टर चालक से मारपीट कर परेशान करने के कारोई पुलिस पर आरोप लगे हैं। ट्रैक्टर मालिक ने इस संबंध में गुरुवार को जिला पुलिस अधीक्षक को शिकायत दी।

शिवपुरा, जवासिया निवासी अर्जुन जाट ने पुलिस अधीक्षक को दी शिकायत में बताया कि 8 मई 2024 को करीब 6 बजे के लगभग वह, अपने खेत पर खाद डाल कर घर आ रहा था। इस दौरान घर से कुछ ही दूरी पर बिना नंबरी ब्रेजा आई। उसमें से 5 पुलिसकर्मी बाहर निकले, जो सिविल ड्रेस में थे। इन पुलिसकर्मियों ने परिवादी के चालक रामेश्वर गाडरी के साथ मारपीट शुरु कर दी और लाईसेन्स व आधार कार्ड छीन लिया । ड्राईवर से 50 हजार रूपये की नाजायज मांग की, जिस पर ड्राईवर ने 50 हजार रूपये देने में असमर्थता जाहिर की तो पुलिस कर्मियो ने ड्राईवर को को डराया धमकाया और ट्रेक्टर ट्रोली को बनास नदी में ले गये और खाली ट्रेक्टर ट्रोली में रेत भरवाया । आरोप है कि ट्रैक्टर ट्रॉली को थाने पर ले जाकर खड़ा कर दिया, ड्राईवर से थाने में मारपीट कर पर्स छीनकर 6 हजार रूपये निकाल लिये और कहा कि अब तेरे खिलाफ माईनिग और मुकदमा भी होगा। यदि तुझे माइनिग और मुकदमें से बचना है तो हमे 50 हजार रूपये देने पडेगे और ड्राईवर को थाने से भगा दिया। अर्जुन जाट ने शिकायत में यह आरोप हैड कांस्टेबल धर्मेंद्र गुर्जर, एएसआई ओमप्रकाश व तीन अन्य पुलिसकर्मियों पर लगाये हैं। 

Similar News