पति- पत्नी के झगड़े का फायदा उठाकर परिचितों ने महिला से किया रेप

50000 रुपये की भी डिमांड की, विरोध करने पर अश्लील फोटो वायरल भी किये।;

Update: 2024-05-18 10:18 GMT

बिजौलिया (दीपक राठौर) बिजोलिया थाना सर्किल निवासी महिला के साथ कस्बे के तेजाजी का चौक स्थित एक गेस्ट हाउस में पति ओर पत्नी के बीच चल रहे झगड़े का फायदा उठाकर पति के दो परिचित लोगों द्वारा महिला को शीतल पेय में नशीला पदार्थ पिलाकर गैंग रेप करने का मामला बिजौलिया थाने दर्ज हुआ।

पीड़ित महिला ने बताया कि उसका ओर पति का विवाद चल रहा है जिस वजह से वह बिजौलिया क्षेत्र में ही अपने माता-पिता के साथ रह रही हैं इसी बात का फायदा उठाकर 4 मई को उसके पति के परिचित बाछोला देइ नैनवा निवासी मुकेश पिता हमीरा बंजारा और उसका साथी गौरव बंजारा ने महिला को फोन करके बिजोलिया तेजाजी का चौक बुलाया और उसे अपने पति के पास ले जाने की बात कही, दोनों युवक तेज गर्मी का बहाना बनाकर महिला को तेजाजी का चौक स्थित एक गेस्ट हाउस ले गये जहां उसे बातचीत के दौरान ठंडे पेय पदार्थ में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया जिससे महिला बेसुध हो गई और गेस्ट हाउस के अंदर ही दोनों युवकों ने महिला के साथ बारी-बारी से रेप किया और अश्लील वीडियो में फोटो बनाएं महिला को होश आने पर मना करने पर आरोपियों ने उसका वीडियो और फोटो वायरल करने की धमकी देकर बूंदी और बिजोलिया के गेस्ट हाउस में बुलाकर कई बार रेप किया।

आरोपियों ने 13 मई को पीड़िता को फिर एक बार फिर से बुलाया और संबंध बनाने के साथ ₹50000 की मांग की जब उसने जबरदस्ती करने और पैसे की मांग का विरोध किया तो आरोपी ने 15 मई को सोशल मीडिया पर उसके अश्लील फोटो वायरल कर दिया।

पीड़ित महिला ने इस संबंध में दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया। वही मामले की जांच मांडलगढ़ पुलिस उपाधीक्षक बाबूलाल बिश्नोई द्वारा की जा रही है।

Similar News