गायत्री जयंती व गंगा दशहरा पर जिले मे रविवार को विभिन कार्यक्रम

Update: 2024-06-15 11:46 GMT

भीलवाड़ा। श्री वेद माता गायत्री ट्रस्ट शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान मे जिले की सभी गायत्री शक्तिपीठों पर 16 जून 2024 रविवार को गायत्री जयंती व गंगा दशहरा पर विभिन्न कार्यक्रम होंगे। 

भीलवाड़ा शक्तिपीठ के व्यवस्थापक द्वारिका प्रसाद कुंतल एवं सह व्यवस्थापक राजेश ओझा ने बताया कि 16 जून को गायत्री जयंती,गंगा दशहरा है व साथ ही अखिल विश्व गायत्री परिवार के संस्थापक वेदमूर्ति,तपोनिष्ट पं श्रीराम शर्मा आचार्य जी का महापर्याण दिवस भी है। इसके उपलक्ष मे भीलवाड़ा जिले के सभी शक्तिपीठो,चेतना केन्द्रो पर एक दिन पूर्व 15 जून शनिवार को प्रातः 6:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक साधको द्वारा अखंड जप रहेगा तथा 16 जून रविवार को गायत्री जयंती पर प्रात 8:30 बजे से गायत्री महायज्ञ होगा जिसमें सभी संस्कार जैसे जन्म दिवस, विवाह दिवस ,गर्भ संस्कार, नामकरण, विद्यारम्भ् संस्कार, अन्नप्राशन आदि सभी संस्कार निशुल्क संपन्न करवाए जाएंगे। 

Tags:    

Similar News