पैदल जा रहे ग्रामीण को बाइक ने लगाई टक्कर, मौत, दो चोटिल

Update: 2024-06-17 09:16 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। मांडल थाना इलाके में बाइक की टक्कर से पैदल जाते ग्रामीण की मौत हो गई, जबकि बाइक सवार दो लोग भी चोटिल हो गये।

मांडल पुलिस ने बताया कि जोरावरपुरा निवासी रामनिवास पुत्र नानूराम बैरवा ने थाने में रिपोर्ट दी कि उसके छोटे भाई कन्हैयालाल बैरवा ने सुबह छह बजे परिवादी को फोन किया कि वह मांडल की ओर से पैदल ही आ रहा हूं, मुझे लेने आ जाओ। उसने खुद को भादू के पास बताया। इस पर रामनिवास बाइक लेकर अखेपुरा चौराहे पर पहुंचा, जहां लोगों की भीड़ जुटी थी। वहां परिवादी का भाई कन्हैयालाल घायलावस्था में बेहौश था। दो अन्य व्यक्ति भी चोटिल अवस्था में मिले। साथ ही बाइक भी वहां पड़ी थी। लोगों ने एंबुलेंस को बुलवा लिया था, जहां से तीनों को मांडल अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टर्स ने कन्हैयालाल को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।   

Similar News