पुलिसकर्मी पर जबरन उठाकर ले जाने, मारपीट करने का आरोप, कार्रवाई की मांग

Update: 2024-06-25 10:48 GMT

भीलवाड़ा। सदर थाना में तैनात पुलिसकर्मी पर जबरन घर से उठाकर ले जाने व मारपीट करने सहित अन्य आरोपो पर कार्रवाई की मांग को लेकर भील प्रदेश मुक्ति मोर्चा, संविधान बचाओं संघर्ष समिति, भीम आर्मी ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपकर कार्रवाई की मांग की है।

जिलाध्यक्ष पंकज डिडवानिया ने बताया की पुलिसकर्मी हेमराज चौधरी व अन्य द्वारा बिना मुकदमे के शंकर मेघवंशी को जबरन घर से उठाकर ले जाने व मारपीट करने व उनके मोबाईल से निजी डेटा आदि को डिलिट कर देने व डराने धमकाने व जातिगत अपमानित करने के संबध में मुकदमा दर्ज करा, कानूनी कार्यवाही कराने को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भील प्रदेश मुक्ति मोर्चा, संविधान बचाओं संघर्ष समिति, भीम आर्मी द्वारा ज्ञापन सौंपा गया।

ज्ञापन में बताया की शंकर लाल मेघवंशी पुरावतो का आकोला मे निवास करता है। इनके विरूद्ध थाना सदर, भीलवाड़ा पर व किसी भी थाने में कोई आपराधिक मुकदमा दर्ज नही है, एक मुकदमा थाना सदर, भीलवाड़ा मे दर्ज करवाया गया, जिसके लिए प्रार्थी को 12 जून को थाना सदर, पर बुलाया व तामिल के कागजात पर दस्तखत आदि कराये, दस्तावेज लिये गये और 19 जून को कोर्ट में पेशी पर आने की कहा, इसके पश्चात 13 जून को सुबह करीब 6 बजे पुलिसकर्मी हेमराज चौधरी एवं 2-3 अन्य पुलिसकर्मी जो कि थाने की गाडी लेकर वहां पर आये और जबरन उनके मकान मे अनाधिकार रूप से अन्दर घुस गये व मुझ प्रार्थी को सोते हुए को अभियुक्त हेमराज चौधरी इनके साथ लातो घुसो से मारपीट करते हुए व घसीटकर जबरन गाडी मे डाल दिया, परिवारजन द्वारा बीच बचाव करने पर उन्हें भी धक्का देकर नीचे गिरा दिया। ज्ञापन में उक्त मामले पर त्वरित कार्यवाही की मांग की गई।

इस दौरान राकेश देसाई, ललित किशोर मीणा, इरफान मोहम्मद, राजकुमार भील, नन्दलाल धोबी, भैरूलाल भील, रायमल भील, रमेश भील, जीवन ऐरवाल, एडवोकेट कन्हैयालाल रेगर, गोपाल भील सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे। 

Tags:    

Similar News