भाविप सेवा व पर्यावरण पख़वाड़े की शुरुआत गुरुवार से

Update: 2024-06-25 11:07 GMT

भीलवाड़ा। भारत विकास परिषद राजस्थान मध्य प्रांत की सभी शाखाओं की ओर से परिषद के संस्थापक डॉ.सूरज प्रकाश के जन्मदिन पर सेवा व पर्यावरण पख़वाड़े की शुरुआत गुरुवार 27 जून को काशीपुरी वकील कॉलोनी माहेश्वरी भवन में शाम को 7. 30 बजे पौधारोपण एवं सूर्यप्रकाश के जीवन चरित्र पर विचार गोष्ठी से करेगी। सेवा पखवाडा 10 जुलाई परिषद के स्थापना दिवस तक चलेगा। इसमें मुख्य रूप से एनीमिया कैंप, जरुरतमंदों को सिलाई मशीन वितरण, ब्लड डोनेशन कैम्प, ब्लड डोनेशन डायरेक्टरी, वृक्षारोपण , जरूरतमन्द स्कूली बच्चों को कॉपी- किताब उपलब्ध कराना, गरीब परिवारों को आत्मनिर्भर बनाने हेतु कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

भाविप आयोजक शाखा महाराणा प्रताप के अध्यक्ष शिवदयाल अरोड़ा ने बताया कि कार्यक्रम परिषद की भीलवाड़ा शहर की सभी 7 शाखाओं विवेकानंद, प्रताप, आज़ाद, शिवाजी, सुभाष, मीरा की ओर से होगा। विचार गोष्ठी में मुंबई पश्चिम प्रांत के सक्रिय सदस्य प्रखर वक्ता भीमसेन गोयल, सोशल फ़िल्म निर्माता व निर्देशक जुगल के नायक, मुकेश नवाल, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के भीलवाड़ा विभाग प्रचारक दीपक भाई और रूपा पारीक वक्ता होंगे। घर एक मंदिर फिल्म के पोस्टर का विमोचन किया जाएगा। इसके अलावा पखवाड़े में सभी चिन्हित 70 शहरों में सेवा एवं पर्यावरण संरक्षण के कार्यक्रमों का अधिक से अधिक आयोजन कर पीडित मानवता की सेवा के साथ साथ पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्य किया जाएगा। पखवाड़े के दौरान सभी शाखाएं पूरी उर्जा से कार्यक्रमों का आयोजन कर सेवा एवं पर्यावरण के क्षेत्र में नये आयाम स्थापित करेगी। 

Tags:    

Similar News