सीवरेज लाईन फुटने से काॅलोनीवासी परेशान

Update: 2024-06-25 13:54 GMT

भीलवाड़ा। शहर की वर्धमान काॅलोनी स्थित गली नं. 01 में पिछले कई दिनो से सीवरेज की पाईप लाईन फुटने से गली में गंदा पानी भरा हुआ है, पानी की निकासी सही नही होने के कारण काॅलोनीवासी परेशान हो रहे है, सीवरेज का गंदा पानी अब तो घरो में घुसने तक लग गया है। काॅलोनीवासी रवि जैन ने बताया कि लगभग 10 से 12 दिन पूर्व सीवरेज के घटिया निर्माण के कारण पाईप लाईन राह चलते वाहनो के कारण टूट गई। पाईप लाईन टूटने से सीवरेज का गंदा पानी बाहर निकलकर सड़क पर भर गया है। इसको ठीक करने के लिये कई बार नगर परिषद के अधिकारियों को बताया गया मगर उन्होने इस पर ध्यान नही दिया। कॉलोनीवासी गंदे पानी से गुजर कर अपने घरों मे जा रहे है। पिछले कुछ दिनो से सीवरेज से पानी अत्यधिक मात्रा मे बाहर निकल रहा है जो अब घरों मे कभी भी घुस सकता है। कालोनीवासियों ने सीवरेज की लाइन ठीक करने एवं घटिया निर्माण की जांच कराने हेतु मुख्यमंत्री भजन लाल, मुख्य सचिव सुधांशु पंत एवं संभागीय आयुक्त को ज्ञापन भेजा है। ज्ञापन पर कॉलोनीवासी रवि जैन, मनीष गोधा, प्रवीण ढाबरिया, विनीत शर्मा, प्रतीक बापना, नवीन ओझा इत्यादि ने हस्ताक्षर किये है।

Tags:    

Similar News