भीलवाड़ा बीएचएन। कार्यवश घर आई किशोरी के साथ एक व्यक्ति ने छेड़छाड़ कर दी। इस घटना को लेकर गुलाबपुरा पुलिस ने पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।
थाना प्रभारी पूरणमल मीणा ने बताया कि थाना सर्किल में रहने वाली 14 साल की एक किशोरी भैंरू रैगर के घर कार्यवश गई थी। जहां आरोपित भैंरू रैगर ने इस किशोरी के साथ छेड़छाड़ की। घटना 28 जून की है। इसे लेकर आज किशोरी के पिता ने आरोपित भैंरू के खिलाफ केस दर्ज करवाया है।