भीलवाड़ा के जनप्रतिनिधियों व संगठन के संयुक्त प्रयास लाये रंग

By :  vijay
Update: 2024-07-10 12:20 GMT

भीलवाड़ा राजस्थान की उप मुख्यमंत्री, वित्तमंत्री दिया कुमारी ने विधानसभा के बजट में भीलवाड़ा को नगर परिषद से नगर निगम में क्रमोन्नत करने की सौगात देते हुए जयपुर-भीलवाड़ा 193 किमी ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे निर्माण, विद्युत क्षेत्र में जीरो फ्लेक्सिबिलिटी के बैकअप हेतु उद्योगों के लिए 132 केवी व शहर के लिए 33/11 केवी जीएसएस निर्माण, वस्त्र उद्योगों के लिए टेक्स्टाइल पार्क तथा एमएसएमई की प्रोत्साहन पॉलिसी, शिक्षा जगत हेतु पॉलिटेक्निक में नई ब्रांच व सीट वृद्धि और आईटीआई में नये ट्रेड्स, पेयजल सुविधा एवं सिंचाई हेतु माही बेसिन की जाखम नदी के माध्यम से जयसमंद बांध के जरिये भीलवाड़ा के बांधों को भरने का कार्य, मानसरोवर झील के विकास व सौंदर्यीकरण का कार्य, कन्वेन्शन सेंटर, हमीरगढ़-भीलवाड़ा में फ्लाइंग ट्रेनिंग तथा युवा, किसान, महिला, गरीब उत्थान व आम जनता को सैंकड़ों उपहार दिये।

मीडिया प्रभारी सत्यम शर्मा ने बताया कि सांसद दामोदर अग्रवाल, विधायक अशोक कोठारी, सभापति राकेश पाठक, उप सभापति रामनाथ योगी, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशान्त मेवाड़ा व पूर्व/वर्तमान संगठन के पदाधिकारियों ने राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा व वित्तमंत्री दिया कुमारी ने उन्होंने विश्वास जताया कि राज्य सरकार से इस बजट में भीलवाड़ा को मिली सौगातों से भीलवाड़ा के ही नहीं राज्य के विकास को भी गति मिलेगी।

Similar News