ओडिसी नृत्यांगना ने नृत्य से दी शिव,गणपति के स्वरूपों की प्रस्तुति

Update: 2024-07-18 10:10 GMT
ओडिसी नृत्यांगना ने नृत्य से दी शिव,गणपति के स्वरूपों की प्रस्तुति
  • whatsapp icon

भीलवाड़ा । राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुभाष नगर में ओडिसी नृत्यांगना शांत श्री ने आज गणपति व शिव के विभिन्न स्वरूपों की नृत्य मुद्राओं द्वारा मनमोहक प्रस्तुति दी । स्काउट प्रभारी प्रेम शंकर जोशी ने बताया कि स्मिक मेके संस्था के सहयोग से आयोजित हुए कार्यक्रम में प्रधानाचार्या उर्मिला जोशी ने स्मृति चिन्ह भेंट कर कलाकारों का सम्मान किया । संचालन करते हुए व्याख्याता कुसुम तोदी ने ओडिसी नृत्य में गुरु शिष्य परंपरा एवम् वेशभूषा पर प्रकाश डाला ।उप प्राचार्य प्रीति शर्मा ने उपरना पहनाकर ओडिशी नृत्यांगना का विद्यालय परिवार की ओर से स्वागत किया ।उप प्राचार्य सोनू खटीक ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया ।इस अवसर पर स्टाफ सदस्य नाहर सिह मीणा, नीलम परिहार , ममता शर्मा , महावीर जीनगर , विकास जोशी उपस्थित थे।

Similar News