गेणोली में झमाझम बारिश

Update: 2024-07-18 11:42 GMT
गेणोली में  झमाझम बारिश
  • whatsapp icon

मांडलगढ़ (महावीर सेन) क्षेत्र गेणोली में गुरुवार 4 बजे से 25 मिनट तक तेज बारिश हुई सुबह से ही तेज उमस से परेशान रहे 3 बजे के बाद काले बादल छाए ओर तेज हवा और बादलों की गर्जना के साथ साथ बारिश शुरू हो गई बारिश में दौलजी का खेड़ा सड़क पर पानी खेतों में पानी बहता हुआ नजर आया । गर्मी राहत मिली । किसानों के चेहरे खिले ।।

Similar News