श्री बाबाधाम पर गुरू पूर्णिमा पर्व पर रक्तदान व वृक्षारोपण

By :  vijay
Update: 2024-07-18 12:48 GMT

भीलवाड़ा श्री बाबा धाम पर रक्तदान व वृक्षारोपण में श्री बाबाधाम के अध्यक्ष विनीत अग्रवाल के सानिध्य में तैयारियों को लेकर श्री बाबाधाम के सभी सदस्य व सेवादारों को मिटिंग में बुलाया गया। तैयारियों में मौसम को देखते हुए विशेष व्यवस्था की जायेगी।

’’न चढ़ता है पैसा, न चढ़ता है दान - ऐसा है श्री बाबाधाम

असहाय, बेसहारा लोगों के लिये - यहां होता है रक्तदान’’

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रविवार 21.07.2024 रविवार को रक्तदान किया जायेगा। भक्तों ने रक्तदान के लिये अपने-अपने नाम लिखवाने शुरू कर दिये है। रक्तदान महात्मा गांधी अस्पताल के डॉक्टरों व स्टॉफ के सहयोग से होगा। ’’हरियालो राजस्थान अभियान’’ के तहत ’’एक पेड़ माँ के नाम’’ पौधारोपण कर पेड़ बनने तक का सुरक्षा व देखभाल का संकल्प दिलाया जायेगा। वृक्षारोपण भी रविवार को 21.07.2024 को ही रखा गया है।

रक्तदान के लिये जो भी मां के दरबार में रक्तदान करना चाहे वे भक्तजन सादर आमंत्रित है। मीटिंग में कहा गया कि रक्तदान जो भी मां के दरबार में आकर करना चाहे वे अपना नाम लिखा देवें। रक्तदान व वृक्षारोपण के लिये अन्य बिन्दुओं पर भी विस्तृत चर्चा की गयी और आवश्यक तैयारियां शुरू कर दी गयी।

Similar News