रड़ा की माताजी प्रांगण में किया पौधारोपण
By : vijay
Update: 2024-07-18 13:20 GMT
सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर कस्बे में स्थित रड़ा की माताजी मंदिर प्रांगण में गुरुवार को पौधारोपण किया गया, जिस दौरान 500 पौधे लगाकर संरक्षण की जिम्मेदारी ली । धर्मराज माली ने बताया की रड़ा की माताजी मंदिर प्रांगण में रड़ा की माताजी कमेटी के द्वारा पौधारोपण किया गया, जिसमें विभिन्न प्रजातियों के 500 पौधे लगाए गए, पौधे लगाने के साथ ही उनकी संरक्षण की जिम्मेदारी ली । इस दौरान समाजसेवी नारायण भदाला अगरपुरा, पप्पू माली, शैतान बैरवा, कालू हरिजन, बबलू माली, अर्जुन माली, भैरु माली, नारायण सुथार, माधु सालवी, राधाकृष्ण प्रजापत, भैरु प्रजापत, श्यामलाल बैरवा, प्रकाश तेली, मिट्ठू तेली आदि कई मौजूद रहे ।।