कन्या महाविद्यालय में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प

By :  prem kumar
Update: 2024-07-19 12:20 GMT

 भीलवाड़ा,  । सेठ मुरलीधर मानसिंहका राजकीय कन्या महाविद्यालय में शुक्रवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत “एक पेड़ मां के नाम“ अभियान के तहत प्राचार्य प्रो. सावन कुमार जांगिड़ की अध्यक्षता में वृक्षारोपण किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपवन संरक्षक गौरव गर्ग तथा भीलवाड़ा उपखंड अधिकारी ए एन सोमनाथ ने महाविद्यालय परिसर में पौधारोपण कर “एक पेड़ मां के नाम“ कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।

उपखंड अधिकारी भीलवाड़ा ने पौधारोपण करते हुए कहा कि पौधे समाज की आवश्यकता है तथा अधिकाधिक पौधे लगाने हेतु प्रेरित किया।

कन्या महाविद्यालय की प्राचार्य ने स्वयं सेविकाओं एवं छात्राओं को पेड़ों का महत्व बताते हुए सभी छात्राओं को एक-एक पेड़ लगाने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर वर्षपर्यंत पेड़ की सुरक्षा एवं संरक्षा हेतु आवश्यकता जताई। साथ ही छायादार एवं औषधीय पौधे लगाने के लिए छात्राओं को आह्वान किया।

कार्यक्रम में स्वयं सेविकाओं, छात्राओं ने राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती रीना सालोदिया, के के मीना, डॉ. अंजली अग्रवाल के नेतृत्व में पौधारोपण किया तथा वर्ष पर्यंत संरक्षण करने की शपथ ली। इस अवसर पर समस्त महाविद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा ।

Similar News