पेट्रोल पंप पर विवाद, सेल्समैन को चाकू दिखाकर धमकाया, दो युवकों को दबोचा, एक की तलाश
By : prem kumar
Update: 2024-07-19 14:49 GMT
भीलवाड़ा बीएचएन। शहर के लव गार्डन के सामने स्थित पंप पर बीती रात पेट्रोल डलवाने आये तीन युवकों ने सेल्समैन को चाकू दिखाकर धमकाया। इसे लेकर पुलिस ने केस दर्ज कर दो आरोपितों को डिटेन कर लिया, जबकि एक अन्य की तलाश की जा रही है। बता दें कि यह पूरा घटनाक्रम पंप पर लगे सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गया।
सुभाषनगर थाना प्रभारी शिवराज गुर्जर ने बताया कि लव गार्डन के सामने स्थित पेट्रोल पंप पर बीती रात साढ़े दस बजे एक बाइक पर तीन युवक आये। तीनों ने 624 रुपये का पेट्रोल डलवाया। इस दौरान इन युवकों का सेल्समैन पूषालाल खारोल से विवाद हो गया। युवको ने सेल्समैन को चाकू दिखाकर धमकाया। पुलिस ने शुक्रवार को इस संबंध में केस दर्ज कर दो आरोपितों को डिटेन कर लिया, जबकि एक अन्य की तलाश की जा रही है।