रतलाम-नीमच खंड पर दोहरीकरण के काम से होगी रेलगाड़ियां प्रभावित

Update: 2024-07-20 15:03 GMT

भोलवाड़ा . पश्चिम रेलवे का रतलाम- नीमच खंड पर दोहरीकरण के काम होने से नामली और बड़ायला चौरासी स्टेशनों के बीच ब्लॉक होने से रतलाम मंडल की रेलगाड़ियां प्रभावित होंगी। वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि दोहरीकरण के चलते दो रेलगाड़ियों को निरस्त किया गया है और छह को शॉर्ट टर्मिनेट ओरिजिनेट किया गया है। सत्ताइस से 29 जुलाई तक रतलाम चित्तौड़गढ़ स्पेशल ट्रेन को निरस्त कर दिया गया है।

रेलवे ट्रैक दोहरीकरण का कार्य

रतलाम से मंदसौर, नीमच, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा और उदयपुर की तरफ यात्रा करने वाले यात्री रेलवे द्वारा जारी किए गए शेड्यूल के अंतर्गत ही यात्रा करें. दरअसल, दिल्ली-मुंबई मुख्य रेल मार्ग से राजस्थान के उदयपुर, जयपुर, चित्तौड़गढ़ को डबल ट्रैक से जोड़ने के लिए रतलाम-नीमच खंड पर नामली और बड़ायला चौरासी रेलवे स्‍टेशनों के मध्‍य रेलवे ट्रैक के दोहरीकरण का कार्य किया जा रहा है. इस दौरान ब्लॉक के कारण रतलाम मंडल की कुछ ट्रेनें प्रभावित होंगी.

रद्द की गई ट्रेनों की जानकारी-

27 से 29 जुलाई 2024 तक 09499 रतलाम चित्‍तौड़गढ़ स्‍पेशल

27 से 29 जुलाई 2024 तक 09500 चित्‍तौड़गढ़ रतलाम स्‍पेशल

शॉर्ट टर्मिनेट की गई गाड़ियों की जानकारी

20 से 29 जुलाई 2024 तक उज्‍जैन से चलने वाली 09331 उज्‍जैन चित्‍तौड़गढ़ स्‍पेशल रतलाम स्‍टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी व रतलाम से चित्‍तौड़गढ़ के मध्‍य निरस्‍त रहेगी. वहीं, 20 से 29 जुलाई तक चित्‍तौड़गढ़ से चलने वाली 09332 चित्‍तौड़गढ़ उज्‍जैन स्‍पेशल रतलाम स्‍टेशन से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी व चित्‍तौड़गढ़ से रतलाम के मध्‍य निरस्‍त रहेगी. 27 से 29 जुलाई 2024 तक 19328 उदयपुर सिटी रतलाम एक्‍सप्रेस नीमच स्‍टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी और नीमच से रतलाम के मध्‍य निरस्‍त रहेगी. 27 से 29 जुलाई, 2024 तक 19327 रतलाम उदयपुर सिटी एक्‍सप्रेस नीमच स्‍टेशन से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी और रतलाम से नीमच के मध्‍य निरस्‍त रहेगी.

Similar News