उदयपुर. 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर कार्यक्रम का जिला स्तरीय आयोजन उदयपुर के गांधी ग्राउंड पर हुआ। इस अवसर पर राजस्थान पुलिस के योग प्रशिक्षक राजू सिंह के नेतृत्व में टीम सदस्य रही गांव नीमखेड़ा, ब्लॉक सहाड़ा, की चेतना कुमावत व् उनकी टीम ने कठिन से कठिन आसन का प्रदर्शन किया.
"योग स्वयं और समाज के लिए " थीम पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने आए शहर के जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल ने योग के क्षेत्र में अति विशिष्ट योगदान हेतु योग प्रशिक्षका चेतना कुमावत की प्रशंसा की। साथ ही आम जन के लिए योग दैनिक जीवन का हिस्सा कैसे बने, इस हेतु क्या प्रयास हो, पूरी टीम संग गहन चर्चा की।