गुरु पूर्णिमा के अवसर पर " एक शाम गुरुजनों के नाम " भजन संध्या आयोजित

By :  vijay
Update: 2024-07-21 10:50 GMT

भीलवाड़ा  गुरु पूर्णिमा के अवसर पर विश्व के सभी गुरुजनों के सम्मान में स्वर्गीय श्री रामजस जी सोडाणी स्मृति संस्थान भीलवाड़ा द्वारा " एक शाम गुरुजनों के नाम " भजन संध्या का आयोजन किया गया !

स्थानीय दादी धाम मंदिर प्रांगण में आयोजित भजनो के कार्यक्रम में अन्तर्राष्ट्रीय भजन गायिका डॉ सुमन सोनी ने गुरू भक्ति पर एवं माता पिता के सम्मान में एक से बढ़कर एक भजन व‌ गीत गाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया !

8000 से अधिक स्टेज़ प्रस्तुतियां दे चूकी श्रीमती डॉ सुमन सोनी को अब तक 13 अन्तर्राष्ट्रीय पुरस्कार, 54 राष्ट्रीय पुरस्कार व 160 से अधिक राज्य स्तरीय पुरस्कार प्राप्त हो चुके हैं ! उनकी शानदार उपलब्धियों को देखते हुए स्वर्गीय श्री रामजस जी सोडाणी स्मृति संस्थान भीलवाडा के निदेशक श्रीमती अनिता डॉ अशोक सोडाणी द्वारा उनका अभिनंदन किया गया ! इस अवसर पर उनके पति श्री सुरेश सोनी का भी सम्मान किया गया !

Similar News