किशनगढ़ विद्यालय के खेल मैदान से विद्युत मोटर चोरी

Update: 2024-07-25 09:14 GMT
किशनगढ़ विद्यालय के खेल मैदान से विद्युत मोटर चोरी
  • whatsapp icon

शक्करगढ़ ।  किशनगढ़ गांव में अज्ञात चोरों ने विधालय के खेल मैदान में लगी ट्यूबवेल की विद्युत मोटर को चोरी कर लिया। प्रधानाचार्य ने शक्करगढ़ थाने पहुंच अज्ञात चोरों के खिलाप पुलिस को रिपोर्ट दी जिसमे बताया कि‍ राउ.मा.वि. किशनगढ़ के खेल मैदान में ग्राम पंचायत किशनगढ़ ने गत वर्ष बोरिंग करवाकर, पानी की मोटर लगवाई थी मंगलवार रात्रि के समय अज्ञात चोरों ने मोटर के पाईप को काटकर टुकड़े कर दिए एवं मोटर, रस्सा एवं केबिल को बोरिंग से निकालकर ले गये। मोटर चोरी की सूचना रामराज मीणा निवासी किशनगढ़ ने दिनांक 24.07.2024 को दोपहर के समय दी लेकिन विधालय बंद हो जाने से गुरुवार को थाने पहुंचकर रिपोर्ट दी प्रधानाचार्य सोजीराम मीना ने बताया कि‍ खेल परिसर में वर्तमान में नवीन भवन का निर्माण कार्य चल रहा है, जिसके कमरे पर लगे ताले को चारों ने तोड़ दिया है पूर्व में भी अज्ञात चोरों ने विधालय में चोरी की हुई है लेकिन आज तक पुलिस चोरी साबित करने में नाकाम रही हे सरपंच प्रतिनिधि नंदलाल मीणा ने बताया की पूर्व में ग्राम पंचायत क्षेत्र में कई चोरिया हुई जिसका पुलिस ने आज तक खुलासा नही किया हे एक महीने में यह दूसरी चोरी हे मीना ने पुलिस गश्त बढाने सहित चोरियो का खुलासा करने की मांग की।

Similar News