विधायक शर्मा ने क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत करने व नवीनीकरण सड़कों के निर्माण का मुद्दा विधानसभा में उठाया
By : vijay
Update: 2024-07-25 13:42 GMT
आकोला (रमेश चंद्र डांड) 16वीं राजस्थान विधानसभा के दूसरे सत्र की बैठक में गुरुवार को माण्डलगढ़ विधायक गोपाल लाल शर्मा ने अपने विधानसभा क्षेत्र की क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत करने व नवीनीकरण सड़कों के निर्माण करने का मुद्दा सदन के पटल पर रखा।
विधायक शर्मा ने कंकरोलिया घाटी से नंदराय वाया काछोला, बिजौलियां से शक्करगढ़, जावल से वाया कंकरोलिया घाटी से थलकलां काछोला, नंदराय वाया कंकरोलिया घाटी गेहुली, सातुर की झोपड़ियां से गंधेरी, मनकडी से बंजारों का झोंपड़ा, सिंहपुरा से सुठेपा वाया कड़ाकड़ा व खेरपुरा एनएच 758 से बोहरी माता मंदिर तक आदि वंचित गांवो में नवीनीकरण सड़कों के निर्माण को लेकर अपनी मांगों को पुरजोर तरीके से विधानसभा सदन की पटल पर रखी।