मनीषा का सपना पूरा करने के लिए आगे आए शिक्षक

Update: 2024-07-26 11:07 GMT
मनीषा का सपना पूरा करने के लिए आगे आए शिक्षक
  • whatsapp icon

आकोला (रमेश चंद्र डाड) पिता का साया खो चुकी प्रतिभाशाली छात्रा मनीषा वैष्णव की उच्च अध्ययन की ललक को देखते हुए उसे पढ़ाने वाले शिक्षक आगे आए और सभी ने मिलकर आर्थिक सहायता कर मिशाल प्रस्तुत की। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सराना की छात्रा मनीषा वैष्णव ने कक्षा 12 की कला वर्ग की वर्ष 2023 _2024 में 91 .60 प्रतिशत अंक अर्जित किए। मनीषा वैष्णव के पिता रमेश चन्द्र का निधन हो गया।

प्रधानाचार्य राकेश कुमार उदय की पहल पर सराना पंचायत क्षेत्र के भिश्ती की झोंपड़ियाँ, गोवटा, केंकडिया, चमना की झोंपड़िया, रघुनाथ पुरा, कस्तूरबा विद्यालय के शिक्षकों ने मिलकर मनीषा के लिए 51 हजार 6 सौ 51 रूपये की राशि एकत्रित की। मनीषा को उक्त राशि से बीए, बीएड की पढ़ाई के लिए फीस, छात्रावास सहित अन्य खर्च में सहायता होगी।

Similar News