कारगिल विजय दिवस राष्ट्रीय सैनिक संस्था ने सैनिक सम्मान के साथ मनाया

By :  vijay
Update: 2024-07-27 08:10 GMT



भीलवाड़ा -

भारत ने हिमालय की चोटी पर पाकिस्तानी सेना के कब्जे के षड्यंत्र को धूल चटा कर 26 जुलाई 1999 में फिर तिरंगा फहराया, इस ऐतिहासिक विजय के 25 वर्ष पुर्ण होने पर राष्ट्रीय सैनिक संस्था ने सैनिक सम्मान के साथ विजय पर्व मनाया।

राष्ट्रीय सैनिक संस्था द्वारा लव गार्डन मार्ग स्थित वरिष्ठ नागरिक भवन के सभागार में रजत जयंती वर्ष का आयोजन किया गया! राष्ट्र गीत वन्देमातरम के द्वारा विजय पर्व कार्यक्रम की शुरूआत हुई, अथितियो ने भारत माता और सरस्वती माता को पुष्प चढ़ाकर, दीप प्रज्ज्वलित किया, शहीद स्मारक के चित्र पर पुष्प अर्पित करके श्रद्धांजली अर्पित की, राष्ट्रीय सैनिक संस्था द्वारा सभी सेना के पूर्व सैनिकों का शॉल ओढ़ाकर कर, तिरंगा दुपट्टा पहनाकर, तिलक लगाकर, प्रस्तति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत कार्यवाह डॉ. शंकर लाल माली ने मुख्य वक्ता के नाते उद्बोधन देते हुए समाज की वर्तमान स्थिति पर प्रकाश डालते हुए कहा की हम दो हमारे दो के बाद स्थिति यह हो चुकी है की सेना में कौन जायेगा, देश की सीमा की रक्षा कौन करेगा, सभी चिंतन करे और कारगिल वीर बांकुरो को अपनो ओजस्वी शब्दों से श्रद्धांजली अर्पित की।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष, पार्षद मधु शर्मा ने कारगिल युद्ध और सैनिक संस्था की गतिविधियों पर प्रकाश डाला और कारगिल युद्ध के योद्धाओ ने वीरगाथा सुनाई कैसे विजय प्राप्त की, इस अवसर पर फोजी चमन सिंह ने कारगिल में किस प्रकार युद्ध लड़ा गया, कैसे विजय मिली योद्धाओं के शौर्य व वहां हुई घटनाओं के बारे में बताया, बीजेपी सैनिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक नरपत सिंह राठौड़ ने कारगिल युद्ध वृतांत सुनाया, पूर्व सैनिक परिषद के अध्यक्ष वारंट ऑफिसर श्रवण कुमार गुर्जर ने सभी सैनिकों का परिचय एवं कारगिल युद्ध में उनकी भूमिका के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर योद्धाओं द्वारा युद्ध भूमि के अनुभव भी साझा किए गए।

सम्मानित होने वालों में वारंट ऑफिसर और पूर्व सैनिक परिषद् के जिलाध्यक्ष श्रवण कुमार गुर्जर, भारतीय जनता पार्टी, सैनिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष, दफेदार नरपत सिंह चुंडावत, सार्जेंट हरिशंकर शर्मा, सार्जेंट गिरधर गोपाल छापरवाल, सार्जेंट मधुसूदन सिंह, फ्लाइट लेफ्टिनेंट नंद लाल कुमावत, वारंट ऑफिसर लक्ष्मण लाल पांचाल, नायक गोपाल लाल व्यास, नायक विष्णु माहेश्वरी, नायक मलय कुमार, हवलदार कालू सिंह, हवलदार तेज सिंह, हवलदार श्रवण मीणा, जवान प्रकाश चन्द्र आर्य, घनश्याम गोस्वामी सहित सभी उपस्थित सेना के योद्धाओं का अभिनंदन किया गया।

राष्ट्रीय सैनिक संस्था की भीलवाड़ा की जिला इकाई की अध्यक्षत डॉ. जया शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि कारगिल सैनिक सम्मान कार्यक्रम में विश्व हिन्दू परिषद के ओमप्रकाश बूलिया, बद्रीलाल सोमानी, ओमप्रकाश लड्डा, गोपाल सोमानी, राजेंद्र शर्मा, अशोक श्रोत्रीय,कला कंवर, आशा रामावत, मंजू पंचोली, मधु मारू, गरिमा जैन,ललिता शर्मा, सुनीता सोनी, पिंकी शर्मा, ममता पारीक, ज्ञानवती पाण्डे, शोभिका जागेटिया, संजू बाफना, कविता छीपा, दुर्गा शर्मा, सज्जन कंवर, रेखा शर्मा, मंजू टेलर, चंदा सोनी, मीनाक्षी नाथ, सुलक्षणा शर्मा, बिंदिया शर्मा सहित सभी पदाधिकारी,सदस्य एवं सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित थे!

अंत में राष्ट्र गान के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रकवि रामनिवास रोनी ने वीररस के साथ किया।

Similar News