हर हर महादेव-घर घर महादेव के ‌जयकारों के साथ ज्योत दर्शन यात्रा ‌का आयोजन

Update: 2024-07-28 13:56 GMT

भीलवाड़ा। रिमझिम बारिश की फुहारों के बीच में हर हर महादेव-घर घर महादेव, हर हर महेश-घर घर महेश के जयकारों के साथ, महामृत्युंजय मंत्र जाप करते हुए अन्तर्राष्ट्रीय माहेश्वरी कपल क्लब द्वारा रविवार को ज्योत दर्शन धार्मिक कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। ज्योत दर्शन धार्मिक आयोजन में क्लब के सदस्यों द्वारा सावन के पवित्र महिने में जहां भगवान महादेव के शिवलिंग बिराजित है निम्न आठ मन्दिरों में "दीया बाती ज्योति " हेतु आठ किलो देशी घी भेंट करके मन्दिरों में भगवान के दर्शन किये गये तथा महामृत्युंजय मंत्र जाप करके भगवान महेश की स्तुति की गई।

कार्यक्रम संयोजक श्रीमती डॉ सुमन सोनी ने बताया कि पीपलेश्वर महादेव मंदिर से आयोजन प्रारम्भ होकर बालाजी मंदिर, लक्ष्मी नारायण मंदिर, ग्यारह मुखी हनुमान जी मंदिर, काशीपुरी शिव मंदिर, खाटूश्याम मंदिर, शिव गणेश मंदिर से होते हुए रामधाम मंदिर स्थित बारह ज्योतिर्लिंगों पर मंत्रोचार अभिषेक के साथ समाप्त हुआ।

Similar News