महिला को पीटा, डायन बताकर किया प्रताडि़त

By :  prem kumar
Update: 2024-07-29 15:05 GMT

रायला . । महिला को डायन बातकर मारपीट करने का मामला सामने आया है। घटना शाहपुरा जिले के रायला थाना इलाके की है। महिला को यहा राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

रायला इलाके में रहने वाली महिला ने कहा कि उसे देवरानी सहित अन्य परिजन डायन बताकर मारपीट करते हैं। करीब 5 साल से वह इनकी प्रताडऩा की शिकार हैं। महिला का आरोप है कि उसे देवरानी कहती है कि तू मेरे बच्चे को खा गई। तेरी वजह से मेरा परिवार बर्बाद हो गया।

सोमवार को जब वह घर पर अकेली थी। तब देवरानी अपने परिजनों के साथ आई। सभी ने उस पर हमला कर दिया। उसने बताया कि मारपीट की इस घटना का एक वीडियो भी एक व्यक्ति ने बना लिया, जिसे देखकर आरोपित उसे भी पीटने के लिए पीछे दौड़े, तभी वह अपनी जान-बचाकर वहां से निकली। घटना के बाद वह सभी लोग मौके से फरार हो गए। फिलहाल पीडि़ता के पति ने थाने में शिकायत दी है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही स्थिति साफ हो पायेगी । 

Similar News