कोचिंग संचालक पर धोखाधड़ी का आरोप
By : मदनलाल वैष्णव
Update: 2024-07-30 11:50 GMT
भीलवाड़ा (प्रहलाद तेली) भीलवाड़ा शहर में एक कोचिंग सेन्टर राजस्थान इंस्टीटयूट ऑफ मेडिकल साइंस में आने वाली विद्यार्थी महिलाओं ने आरोप लगाया कि इनकी परीक्षा नजदीक आने वाली है और संचालक इन्हें कोई जवाब नहीं दे रहे है। उन्होंने कहा कि लगभग तीस से चालीस महिलाएं यहां प्रशिक्षण ले रही है। प्रत्येक महिला ने 40-45 हजार रुपए जमा करा रखे है। फोन पर बात करने पर इनसे कोई बात भी नहीं करते है।
आसीन्द की रहने वाली आशा खटीक ने बताया कि इनकी परीक्षा नजदीक है और परीक्षा में बैठने के लिए हम बार बार फोन करते है लेकिन फोन उठाते ही नहीं है। इसी तरह आबू रोड की रहने वाली महिला ने भी यही बात कही है।