सावन की एकादशी पर नौगांवा सांवलिया सेठ का किया श्रृंगार, महिलाओं ने गाए भजन

Update: 2024-07-31 10:54 GMT

भीलवाड़ा। परम पूज्य माधव गो विज्ञान अनुसंधान संस्थान की ओर से संचालित माधव गौशाला परिसर के सांवरिया सेठ मंदिर में बुधवार को सावन की पहली एकादशी पर भगवान सांवलिया सेठ का भव्य श्रृंगार किया गया। मंदिर व्यवस्था प्रबंधन प्रमुख गोविंद प्रसाद सोडाणी ने बताया कि पुजारी दीपक आनंद पाराशर ने भगवान सांवलिया सेठ का श्रृंगार किया।

सांवरिया सेठ केसरिया रंग की पोशाक पहने, पोशाक मे चमकीले रंग की गोटा किनारी व सुनहरे रंग के फूल लगे हुए, सिर पर मोर मुकुट धारण किए, मस्तक पर केसर चंदन तिलक लगाएं, दाढ़ी में हीरा लगाएं, गले में मोतियों का हार व कमल माला धारण किए हुए, हाथों में शंख चक्र गदा लिए, मुरली बजाते हुए फूलों के बीच मनमोहक श्रृंगार दर्शन दे रहे थे। जिलेभर से भक्तों का समूह पदयात्रा के रूप में दर्शन के लिए पहुंचा। भक्तों ने मंदिर परिसर में एक से बढ़कर एक भजन पेश कर सांवरिया सेठ को रिझाने का प्रयास किया। सभी ने महाआरती में उत्साहपूर्वक भाग लिया। पुजारी की ओर से सभी को प्रसाद वितरण किया गया। भक्तों ने दर्शन के साथी माधव गौशाला में मनोकामना पूर्ति के लिए गौ सप्त नंदी की परिक्रमा की। 14 सितम्बर को जलझुलनी एकादशी पर मेला भरेगा। गाँवों से प्रभातफेरिया आएगी। ठाकुर जी का बेवान निकलेगा। 

Similar News