उदलपुर में सौर ऊर्जा प्लाटों की केबल चोरी

Update: 2024-08-02 14:43 GMT

बेरा (भेरुलाल गुर्जर) गांगलास ग्राम पंचायत के उदलपुर गांव स्थित खेत से चोर सौर ऊर्जा प्लेट से केबल काट ले गए। किसान लादू लाल कुमावत ने बताया कि रात्रि को खेत पर कुएं पर लगी सौर ऊर्जा प्लाटों से चोर ने सौर ऊर्जा बोरिंग की 300 फीट केबल एवं सौर ऊर्जा की वायरिंग काट कर ले गए। सुबह खेत पर जाने पर जानकारी हुई और शंभूगढ़ थाने में चोरों के खिलाफ रिपोर्ट देकर कार्रवाई की मांग की।

किसान ने बताया कि गांव के आसपास चोरों का इतना आतंक फैल रहा है कि दो-चार जगह रोजाना केबल मोटर आदि की चोरियां हो रही है। इससे किसानों का खेती करना मुश्किल हो रहा है। लोगो ने प्रशासन से मांग है कि जल्दी से जल्दी इन पर कार्रवाई की जाए। 

Similar News