कलेक्टर एसपी ने जलभराव होने वाले इलाकों का किया दौरा: पानी की समुचित निकासी और सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने के दिए निर्देश

Update: 2024-08-02 19:32 GMT

भीलवाड़ा, । भीलवाड़ा में बारिश के कारण अनावश्यक जल भराव ना हो तथा पानी का निकास सुलभ तरीके से हो सके इसे सुनिश्चित करने के लिए जिला कलक्टर श्री नमित मेहता तथा जिला पुलिस अधीक्षक श्री राजन दुष्यंत नगर निकाय तथा पुलिस प्रशासन की टीम के साथ शुक्रवार को शहर के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया।



जिला कलक्टर तथा पुलिस अधीक्षक ने जिला कारागृह के सामने से जायजा लेना प्रारंभ किया। महेश स्कूल के सामने, रोडवेज बस स्टैंड, ज्योतिबा फुले सर्किल, रामस्नेही वाटिका के सामने, सिंधु नगर होते हुए रेलवे अंडरब्रिज पर जलभराव का जायजा लिया गया और पानी के निकास के संबंध में अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए।

जिला कलक्टर श्री नमित मेहता ने बताया कि मानसून के दौरान होने वाली बारिश के कारण जिले में सभी व्यवस्थाएं अच्छी रहे इस संबंध में माननीय मुख्यमंत्री द्वारा जिला कलक्टर तथा पुलिस अधीक्षक के साथ बैठक लेकर दिशा निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि बारिश के दौरान जल भराव ना हो तथा इसके कारण आमजन को दिक्कत ना हो इसका जायजा लेने के लिए फील्ड पर व्यवस्थाएं देखने के लिए निरीक्षण किया गया है। इसके अतिरिक्त जिला कलक्टर ने बताया कि सफाई कर्मियों के काम पर नहीं लौटने के कारण सफाई व्यवस्था पर असर पड़ा है। शहर में सफाई व्यवस्था दुरुस्त रहे, कचरे से नालियां जाम ना हो, जल का निकास सही तरीके से हो सके इसके लिए शहर के विभिन्न कचरा संग्रहण केंद्रों पर कचरे का उठाव सुनिश्चित करने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गई है। इसका भी जायजा लिया गया है। जिला कलक्टर ने ज्यादा ट्रैफिक वाली जगहों पर अतिरिक्त स्टाफ लगाकर ट्रैफिक व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।




 


जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि भारी बारिश से ऐसे में निचले इलाकों में निवास कर रहे नागरिक जहां जलभराव की संभावना रहती है और पानी का निकास आवश्यक है इसके लिए पुलिस प्रशासन तथा नगर निकाय की टीम के साथ दौरा किया गया है ताकि जिला प्रशासन द्वारा मानसून सीजन के दौरान समय से पूर्व किसी भी प्रकार की आपदा से निपटने के लिए ऐसे स्थान का चिन्हीकरण किया जा सके और त्वरित एक्शन लिया जा सके।

निरीक्षण के दौरान उपखंड अधिकारी श्री आव्हाद निवृत्ति सोमनाथ, एएसपी श्री विमल सिंह, नगर परिषद आयुक्त श्री हेमाराम, एक्सईएन नगर विकास श्री सूर्यप्रकाश संचेती सहित ट्रैफिक पुलिस व अन्य अधिकारी मौजूद रहें।

Similar News