रावणा राजपूत समाज की बैठक रविवार को सिंगोली चारभुजा में तैयारियां पूरी

By :  vijay
Update: 2024-08-03 06:09 GMT
  • whatsapp icon

आकोला (रमेश चंद्र डाड) कस्बे के निकटवर्ती सिंगोली चारभुजा में रविवार कोआम चौखला रावणा राजपूत समाज की बैठक अमावस्या को सिंगोली श्याम मंदिर परिसर स्थित रावणा राजपूत धर्मशाला में आयोजित होगी । समाजसेवी कालू सिंह मेहता जी का खेड़ा ने बताया कि 10 बजे प्रातः समाजजनो की बैठक में धर्मशाला नवनिर्माण कार्य का लेखा - जोखा व सामूहिक विवाह सम्मेलन की बचत राशि को धर्मशाला नव निर्माण में खर्च का हिसाब भी प्रस्तुत किया जाएगा । बैठक में समाज के सभी प्रबुद्ध जन उपस्थित रहेंगे ।

Similar News