भीलवाडा की सडकों का हाल बेहाल

Update: 2024-08-05 05:49 GMT

भीलवाडा ।  भीलवाडा में सडको पर गढ्ढे ही गढ्ढे हो रहे है ।  धमेन्द्र शर्मा ने कहा कि भीलवाडा मे 15 सालो से नगर परिषद में एक ही पार्टी के राज में भीलवाडा की सडकों का हाल बेहाल हैै।  भीलवाडा की सभी सडकों पर गढ्ढे हो रहे है । धमेन्द्र शर्मा ने बताया  कि आरके काॅलोनी पानी की टंकी के सामने वाली सडक दो माह से टूटी हुई हैै जिसको कोई सुध लेने वाला नहीं है । 

Similar News