पोस्ट ऑफिस के साथ इंटर्नशिप के लिए माय भारत पोर्टल पर आवेदन आमंत्रित
भीलवाडा। भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा माय भारत इनिशिएटिव के अंतर्गत देश के युवाओं को विभिन्न सरकारी विभागों की गतिविधियों से रूबरू कराने हेतु माय भारत पोर्टल पर प्रशिक्षण कार्यक्रम हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है।
नेहरू युवा केन्द्र के युवा समन्वयक ने बताया कि मंत्रालय के अधीनस्थ नेहरू युवा केंद्र संगठन एवं राष्ट्रीय सेवा योजना ने प्रारंभिक स्तर पर जिले के पांच विभागों एफएसएसएआई, पोस्टल, कम्युनिटी पुलिस, चिकित्सा एवं साइबर पुलिस की मदद से उनकी गतिविधियों की जानकारी देने हेतु जिले के 15 से 29 वर्ष आयु वर्ग के युवाओं को प्रशिक्षण दिलाने के लिए भारत सरकार के माय भारत पोर्टल पर पंजीयन हेतु अधिक से अधिक युवाओं से आह्वान किया है। इच्छुक युवाओं को प्रशिक्षण संबंधित विभाग द्वारा दिया जाएगा।
गौरतलब है कि इसी प्रकार की एक्सपिरिएंशियल लर्निंग प्रोग्राम जनवरी माह में ट्रैफिक पुलिस के साथ भी युवाओं के लिए आयोजित किया गया था। प्रशिक्षण के दौरान युवा संबंधित विभाग की गतिविधियों को सीखेंगे। प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले युवाओं को प्रशिक्षण में भाग लेने के बाद प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा। इसी के अंतर्गत डाक विभाग द्वारा अनुभवात्मक शिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के माय भारत से जुड़े युवाओं को डाक चौपाल कार्यक्रम से जोड़कर निशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। कार्यक्रम के माध्यम से डाक विभाग द्वारा युवाओं को 4 सप्ताह तक चलने वाले इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में युवाओं को प्रशासनिक कार्यशैली की समझ और डाक विभाग से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर कुल 120 घंटे का प्रशिक्षण दिया जायेगा।
कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को डाक विभाग की कार्यशैली और विभाग से संबंधित सेवाओं की कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी प्रदान करना, डाक विभाग की डाक चौपाल जैसी जन लाभकारी योजनाओं में युवाओं को शामिल करना, युवाओं में विभाग की कार्यप्रणाली और विभागीय दायित्वों/अनुभवों के माध्यम से कार्यानुभव प्रदान करना साथ ही युवा स्वयंसेवकों के माध्यम से सरकारी सेवाओं और लाभार्थियों के बीच के अंतर को मिटाना और ऐसे जागरूक और ज़िम्मेदार नागरिक तैयार करना है जो समाज में अपना सार्थक योगदान दे सकें ।
ज़िले में डाक चौपाल प्रशिक्षण कार्यक्रम 12 अगस्त से 10 सितंबर तक रहेगा, पात्रता मानदंड स्नातक और कुल रिक्तियां 2 हैं । आवेदन हेतु युवा माय भारत पोर्टल पर जाकर अनुभवात्मक शिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत अपने जिले का चयन कर आवेदन कर सकते हैं, आवेदन की अंतिम तिथि 08 अगस्त है । अधिक जानकारी के लिए युवा जिला नेहरू युवा केंद्र कार्यालय अथवा युवा एनएसएस यूनिट में संपर्क किया जा सकता है।