घेवरिया माइंस पर चोरी की वारदात, दीवार फांदकर घुसे चोरो ने चुराया एसी सेट अप

By :  vijay
Update: 2024-08-07 18:00 GMT

पारोली। पारोली थाना क्षेत्र में बढ़ती चोरियों और अपराधो पर पुलिस अंकुश नहीं लगा पा रही है। जिससे क्षेत्र में लोगों में पुलिस को लेकर नाराजगी है।

अभी एक सप्ताह पहले ही रोपा निवासी रिंकू जैन और सिंपल जैन देवरानी जेठानी दोनों ही शाम को खाना खाकर इवनिंग वाकिग पर निकली थी कि पारोली रोड पर पुलिस थाने की ओर से आए दो नकाबपोश युवकों ने महिलाओं को चाकू की नोक पर डरा धमकाकर छीना झपटी का प्रयास किया तथा पीछे से दूसरे बाइक सवार को आते देखकर भाग गए मामले को लेकर महिला के पति अजीत जैन ने पुलिस में रिपोर्ट दी लेकिन पुलिस अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर पाई है वहीं बीती रात को घेवरिया माइंस में घुसे अज्ञात चोरों ने एसी सेटअप चुरा लिए मामले को लेकर माइंस सुपरवाइजर राजेन्द्र सिंह गुर्जर ने पारोली थाने में चोरी का मामला दर्ज करवाया है जिसमें बताया कि 04 अगस्त की रात्रि को अज्ञात चोरों ने घेवरिया माईन्स में कांटेदार तारो को फलांगकर प्रवेश किया और वी.टी. सेन्टर का ताला तोडकर कमरे में लगा रखे 2 ऐसी को मय कमप्रेसर सहित चोरी करके लगे गये। इसका पता सुबह स्टाफ के आने पर चला और आस पास देखा परन्तु अन्य कोई सामान चोरी नहीं पाया गया है।

 

Similar News