ऋणी काश्तकारों को बीमा सुरक्षा प्रदान करने की मांग को लेकर व्यवस्थाको ने सौंपा ज्ञापन

By :  vijay
Update: 2024-08-07 18:03 GMT


पारोली। दी सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक प्रबंधक को उपखंड कोटड़ी क्षेत्र के सभी सहकारी समिति व्यवस्थापकों ने मिलकर प्रबंध निदेशक भीलवाड़ा के नाम ज्ञापन देकर समिती काश्तकारों को सहकार जीवन सुरक्षा बीमा का लाभ दिलवाये जाने की मांग की है।

व्यवस्थापको ने प्रबंधक को दिए ज्ञापन में बताया कि लोन के अनुपात में प्रीमियम कम काटी जा रही है।

जिससे क्लेम दवा नहीं किया जा सकता है एवं अप्रैल 2023 में ही बीमा कंपनी द्वारा एम ओ यू खत्म होने के बावजूद आज दिन तक नया एम ओ यू नहीं किया गया है।

जिससे किसानों को इसका फायदा नहीं मिल पा रहा है । व्यवस्थापको ने जल्द

सरकार द्वारा कंपनी से एम ओ यू करवाएं जाने की मांग की है जिससे कि सभी ऋणी काश्तकारों को समय पर सरकार जीवन बीमा सुरक्षा प्राप्त हो सके l

Similar News