सब्जियों से किया मंगलेश्वर महादेव का श्रृंगार
By : नरेश ओझा
Update: 2024-08-09 11:08 GMT
भीलवाड़ा। सावन का पवित्र माह चल रहा है। इस दौरान शिवभक्तों द्वारा आस्था व उत्साह के साथ पूरे शिवालयों में उत्साह के साथ विभिन्न आयोजन किए जा रहे हैं। नागपंचमी पर शुक्रवार को मंदिरों में भगवान शिवजी का जलाभिषेक करने के लिए भीड़ लगी रही। भक्तों ने विभिन्न स्वरूपों में महादेवजी का श्रृंगार किया। इसी क्रम में शहर के मंगल चौक स्थित मंगलेश्वर महादेव मंदिर में विभिन्न तरह की सब्जियों का श्रृंगार किया गया।