राजस्थान जूनियर गर्ल्स फुटबॉल टीम ने रचा इतिहास
By : नरेश ओझा
Update: 2024-08-09 12:54 GMT
भीलवाड़ा। कर्नाटक में चल रही नेशनल जूनियर गर्ल्स फुटबॉल चैंपियनशिप में राजस्थान ने कर्नाटक को 3-1 से मात दे कर फाइनल खिताब अपने नाम किया। राजस्थान फुटबाल संघ के कोषाध्यक्ष व जिला फुटबॉल संघ के सचिव कैलाश चंद्र खटीक ने बताया कि राजस्थान फुटबॉल इतिहास में यह एक ऐतिहासिक जीत रही। इस खुशी के अवसर पर भीलवाड़ा के फुटबॉल खिलाड़ी लोकेश बुनकर, जगदीश बुनकर, शंकर जिगर, भेरूलाल जिगर, अनूप तिवारी, अमित तिवारी, अमर सिंह, सोनू, निखिल आदि ने खुशी जताई।