उपखंड अधिकारी और तहसीलदार ने किया गौशालाओं का निरीक्षण

Update: 2024-08-09 13:02 GMT
उपखंड अधिकारी और तहसीलदार ने किया गौशालाओं का निरीक्षण
  • whatsapp icon

चित्तौड़गढ़। उपखंड अधिकारी बीनू देवल और तहसीलदार महिपाल सिंह ने ग्राम धनेतकलां में नंदेश्वर गौशाला और ऋषि मगरी स्थित श्रीकृष्ण गौपाल गोशाला का निरीक्षण किया। उन्होंने गौशाला में हरे चारे की अतिरिक्त व्यवस्था करने, गायों के पानी पीने की खेली की साफ-सफाई व खेली को और बढ़ाने तथा गायों की छाया हेतु अतिरिक्त शेड लगाने के निर्देश दिये। साथ ही, दवाईयों की पर्याप्त व्यवस्था कराने व प्रतिदिन पशुचिकित्सक को विजिट करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर उन्होंने गौशालाओं में पौधारोपण भी किया।

Similar News