बप्पा रावल नगर की नवीन कार्यकारणी का गठन

Update: 2024-08-09 13:33 GMT
बप्पा रावल नगर की नवीन कार्यकारणी का गठन
  • whatsapp icon

भीलवाड़ा। अखिल भारतीय विधार्थी परिषद महानगर के बप्पा रावल नगर की नवीन कार्यकारणी का गठन हुआ। कार्यक्रम सयोजक दीपक सेन से बताया की महानगर विस्तारक श्रवण गुर्जर ने एबीवीपी के बारे में बताया और महानगर सह मंत्री कुणाल सिंह राणावत ने नवीन कार्यकरणी की गठन किया। इस दौरान नगर अध्यक्ष नवीन मारू, नगर मंत्री दुर्गेश माली, नगर सह मंत्री नेहा सूवालका, जय वर्धन सिंह राठौर, अजय यादव सहित कही कार्यकर्ता को ज़िम्मेदारी दी गयी। इस दौरान पूर्व नगर मंत्री अभिषेख उपाध्याय, जगदीश गुर्जर आदि उपस्थित हुए।

Similar News