आकोला (रमेश चंद्र डाड) सातोला का खेड़ा सरपंच ने राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखकर सातोला का खेड़ा को शाहपुरा जिले से पुनः भीलवाड़ा जिले में शामिल करने की मांग की है। सरपंच सुनीता देवी खटीक ने बताया कि सतोला का खेड़ा भीलवाड़ा से 15 किलोमीटर दूर व शाहपुरा से 60 किलोमीटर दूर है। इसलिए पुनः भीलवाड़ा में शामिल करने की मांग की है।