भारत विकास परिषद की प्रांतीय महिला कार्यशाला आज, श्रद्धा व सम्मान पर होगी लघु नृत्य नाटिका

By :  vijay
Update: 2024-08-10 11:10 GMT



भीलवाड़ा  । आत्मनिर्भर भारत, महिला सशक्तिकरण, कुटुंब प्रबोधन, बेटी बसाओ, बेटी बचाओ व बेटी पढ़ाओ को लेकर भारत विकास परिषद राजस्थान मध्य प्रांत की प्रेरणा से भीलवाड़ा की वीर शिवाजी शाखा की ओर से प्रांतीय महिला कार्यशाला अरुणिमा 2024 का आयोजन 11 अगस्त को कुमुद विहार में वैदिक उद्यान सभागार में होगा। श्रद्धा व सम्मान पर लघु नृत्य नाटिका भी होगी। कार्यशाला में राष्ट्रीय वाइस चेयरपर्सन महिला एवं बाल विकास संतोष गोधा, राजस्थान क्षेत्रीय महासचिव संदीप बाल्दी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य गुणवंत सिंह कोठारी, क्षेत्रीय सचिव महिला उत्तर पश्चिम क्षेत्र आशा मेहता, लघु उद्योग भारती से पल्लवी लड्ढा, प्रकाश छाबड़ा, रीजनल महासचिव संदीप बाल्दी इसमें शामिल होंगे। कार्यशाला में राजसमंद, भीलवाड़ा, शाहपुरा, केकड़ी, ब्यावर व अजमेर जिले की मातृ शक्ति भाग लेगी। प्रत्येक शाखा से 10-10 महिलाएं व प्रांतीय कार्यकारिणी के लोग इसमें सम्मलित होंगे। कार्यशाला आत्म रक्षा, महिला सशस्टिकरण, बेटी बसाओ, बेटी पढ़ाओ, दिव्य संतान पर चर्चा के लिए होगी। इसकी तैयारी के लिए प्रांतीय अध्यक्ष गोविंद प्रसाद सोडाणी, प्रांतीय महासचिव आनंद सिंह राठौड़, प्रांतीय वित्त सचिव शिवम प्रहलादका, प्रांतीय महिला संयोजिका कमलेश बंट, सहसंयोजिका शारदा चेचानी, शिवाजी शाखा अध्यक्ष सुभाष मोटवानी, सचिव कमलेश बोड़ाना , वित्त सचिव चंद्रशेखर भंडिया, महिला संयोजिका श्वेता माहेश्वरी, शहर समन्वयक श्याम कुमावत, नवीन अग्रवाल आदि जुटे हुए हैं। कार्यक्रम संयोजक पंकज अग्रवाल व नवनीत शर्मा को बनाया गया। स्वागत, पंजीयन, अतिथि सत्कार, भोजन व अल्पाहार जैसी सभी समितियों का गठन कर लिया गया है । 

Similar News