तिरंगा साइकिल रैली से दिया, देश भक्ति का संदेश

Update: 2024-08-12 13:21 GMT

भीलवाड़ा। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रायला के छात्रों द्वारा तिरंगा साइकिल रैली निकाली गई। उप प्रधानाचार्य प्रेम शंकर जोशी के अनुसार तिरंगा साइकिल रैली को प्रधानाचार्य मनीष यादव ने हरी झंडी दिखाकर विद्यालय प्रांगण से रवाना किया। रैली में गतिविधि प्रभारी भंवरलाल तेली के नेतृत्व में छात्र हाथों में तिरंगा लेकर साइकिलों के पीछे बैठकर जोरदार देशभक्ति के नारे लगाते हुए पंचायत भवन पहुंचे, जहां से साइकिलों पर तिरंगा लहरा कर, भारत माता की जय, वंदे मातरम् नारे लगाते हुए जनसाधारण में देशभक्ति का जज्बा पैदा करते हुए, गढ़ चौक, हॉस्पिटल रोड होते हुए वापस विद्यालय पहुंचे। साइकिल रैली को सफल बनाने में सुरेश चंद सौगान, निखिल बराला, सुनीता तोषावड़ा, बनवारी लाल जाट, सुमन सहित समस्त स्टाॅफ का सहयोग रहा।

Similar News