जिला स्तरीय स्पीड स्केटिंग प्रतियोगिता का समापन
भीलवाड़ा। भारतीय रोलर स्केटिंग महासंघ और राजस्थान स्केट एसोसिएशन के तत्वाधान में भीलवाड़ा में आयोजित जिला स्तरीय स्पीड स्केटिंग प्रतियोगिता का समापन हुआ। प्रतियोगिता में भीलवाड़ा जिले के 100 से अधिक स्केटिंग प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जो विभिन्न प्रतिष्ठानों से आए थे। प्रतियोगिता के दौरान कुल 7 आयु वर्गों में इनलाइन और क्वॉड स्केट्स की प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिसमें बॉयस और गर्ल्स की अलग-अलग रेसों का आयोजन हुआ।
भीलवाड़ा स्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष सतीश अग्रवाल ने कहा कि प्रतियोगिता को सफल बनाने में खुशबू अग्रवाल, करनी सिंह, किरण कंवर, इशिका जैन, शुभम जोशी, अशोक कुमावत और विकास खटीक की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
प्रतियोगिता के ऑफिशियल रेफरी मनजीत सिंह (जोधपुर) और जितेंद्र सिंह भाटी (उदयपुर) के निर्देशन में रेसों का संचालन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में विश्वबंधु सिंह राठौड़, राधेश्याम सोमानी और विजय कुमार विजयवर्गीय उपस्थित रहे एवं प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को मेडल्स देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने बच्चों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और उनके प्रयासों की सराहना की।
प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को आगामी राज्य स्तरीय स्पीड स्केटिंग प्रतियोगिता के लिए चयनित किया जाएगा, जो जल्द ही आयोजित होगी।