शिक्षा, स्वच्छता,और सामाजिक समरसता को बढ़ाना होगा: माली

By :  vijay
Update: 2024-08-14 05:13 GMT
शिक्षा, स्वच्छता,और सामाजिक समरसता को बढ़ाना होगा: माली
  • whatsapp icon

भीलवाड़ा। स्टेट फेडरेशन ऑफ यूनेस्को एसोसिएशन इन राजस्थान एवं जिला यूनेस्को एसोसिएशन द्वारा भारत के राष्ट्रीय पर्व स्वत्रंता दिवस के अवसर पर भारतीय यूनेस्को क्लब महासंघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गोपाल लाल माली के सानिध्य में यूनेस्को क्लब के सदस्यों ने स्कूल के बच्चों को मिठाई वितरण की। यूनेस्को की प्रवक्ता मधु लोढ़ा ने बताया कि यूनेस्को द्वारा मनाये जा रहे आजादी के महोत्सव के तहत स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आज गुलमण्डी स्थित राजकीय बालिका विद्यालय में बच्चों को मिठाई वितरण की गई । इस अवसर पर यूनेस्को के प्रदेश संयोजक गोपाल लाल माली ने संबोधित करते हुए कहा कि आज हमें यह संकल्प लेना चाहिए कि हम शिक्षा, स्वच्छता और सामाजिक समरसता को बढ़ावा देगे। हम सभी को यह सुनिश्चित करना होगा कि हमारे देश के हर नागरिक को समान अधिकार और अवसर प्राप्त हो।हम सभी को मिलकर एक ऐसे भारत का निर्माण करना है जहां गरीबी, अशिक्षा और भेदभाव का कोई स्थान न हो। इस बीच बच्चो से शिक्षा के बारे में कई सवाल भी किये गए औऱ बच्चो ने उनके सही जवाब दिये।इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाध्यापक डॉ शांति लाल छापरवाल ने आगंतुकों का स्वागत समान किया।इस अवसर पर यूनेस्को के वरिष्ठ उपाध्यक्ष ललित अग्रवाल, डॉ.गरिमा चौहान, मोनिका जागिड़, ममता सिंगल, ममता बलाई,कविता सहित सैकड़ों बच्चे उपस्थित थे।

Similar News